शपथ समारोह
कटक मारवाड़ी समाज के नये अध्यक्ष संजय शर्मा और और उनकी टीम का शपथ समारोह
कटकः कटक के महत्वपूर्ण सामाजिक संगठन कटक मारवाड़ी समाज की नई कार्यकारिणी के लिए अगस्त की पहली तारीख को चुनाव हुआ था। यह चुनाव कटक के मानिक घोष बाजार स्थित मारवाड़ी क्लब में हुआ था। इस चुनाव में सत्र 2024-26 के लिए श्री संजय शर्मा भारी मतों से अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। चुनाव में कुल 2219 मत पड़े थे जिनमें से 1531 मत श्री संजय शर्मा को मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रहे श्री पवन कुमार जाजोदिया को 530 मत और श्री पवन कुमार भावसिंका को मात्र 87 वोट मिले थे। नये अध्यक्ष श्री संजय शर्मा का कार्यकाल 2 अगस्त 2024 से आरंभ होकर 1 अगस्त 2026 तक चलेगा।
कटक मारवाड़ी समाज के नये अध्यक्ष के तौर पर श्री संजय शर्मा ने 10 अगस्त को सीडीए सेक्टर-1 स्थित एसजीबीएल मेगामार्ट के सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में शपथ ली थी। उन्होंने पूर्व अध्यक्ष श्री किशन मोदी से अध्यक्ष की कुर्सी की अदला-बदली की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष के साथ ही नये महासचिव के तौर पर श्री शंकर गुप्ता ने भी शपथ ली। तदनुरूप श्री कमल सिकरिया ने संगठन सचिव और प्रीति जालान ने कोषाध्यक्ष के तौर पर शपथ ली। उसके बाद मनोनीत सलाहकार समिति के सदस्यों और कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ली। श्री संजय शर्मा समेत बाकी पदाधिकारियों, सलाहकार समिति के सदस्यों और कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ मुख्य अतिथि श्री सुदर्शन गोयल ने दिलाई।
इस भव्य शपथ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री सुदर्शन गोयल उपस्थित थे। समारोह में सम्मानित अतिथि के तौर पर कटक के मेयर श्री सुभाष चंद्र सिंह, कटक मारवाड़ी समाज के संस्थापक अध्यक्ष श्री गणेश प्रसाद कन्दोई और निवर्तमान अध्यक्ष श्री किशन मोदी भी मंचासीन थे।
शपथ ग्रहण के बाद क्रमवार से निवर्तमान अध्यक्ष श्री किशन मोदी, संस्थापक अध्यक्ष श्री गणेश प्रसाद कन्दोई, मेयर श्री सुभाष चंद्र सिंह, मुख्य अतिथि श्री सुदर्शन गोयल और नये अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने समारोह को संबोधित किया। नये महासचिव श्री शंकर गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का सफल संचालन मुख्य चुनाव अधिकारी श्री अविनाश खेमका और श्री कमल सिकरिया ने किया।
कटक मारवाड़ी समाज के नये पदाधिकारियों, सलाहकार समिति के सदस्यों और कार्यकारिणी सदस्यों की शपथ प्रक्रिया होने के पश्चात भजन कार्यक्रम माता की चौकी आरंभ हुआ। इस रंगारंग भजन कार्यक्रम में भजन गायक श्री दीपक बाजोरिया और उनकी टीम ने भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किया जिनका उपस्थित सभी लोगों ने आनंद उठाया। प्रसाद सेवन के साथ भजन कार्यक्रम और शपथ समारोह का समापन हुआ।