गणेश उत्सव

कटक मारवाड़ी समाज ने मनाया धूमधाम से गणेश महोत्सव


कटकः प्रत्येक वर्ष की भांति कटक में भी इस बार गणेश पूजा की धूम रही। कटक मारवाड़ी समाज द्वारा मारवाड़ी क्लब युवा संगठन के साथ मिलकर धूमधाम से एक सप्ताह व्यापी गणेश महोत्सव मनाया गया। गणेश महोत्वस के मौके पर कटक के माणिक घोष बाजार स्थित मारवाड़ी क्लब में विविध कार्यक्रम किये गये। गणेश महोत्सव का शुभारंभ सात सितंबर की सुबह साढ़े नौ बजे गणेश जी की पूजा-अर्चना के साथ हुई। इस दिन शाम को बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रंगारंग गरबा कार्यक्रम
अगले दिन रविवार की सुबह पूजा-अर्चना हुई। वहीं शाम छह बजे से रात 10 तक गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विशेष कर युवक-युवतियों और बच्चों ने उमंग और उल्लास से हिस्सा लिया और गरबा का आनंद उठाया। अच्छा प्रदर्शन करने वालों को कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा और महासचिव श्री शंकर गुप्ता ने सम्मानित भी किया। महोत्सव में नौ सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक प्रातः व संध्या को गणेश जी की विधिवत पूजा हुई। 13 सितंबर को मारवाड़ी क्लब में ही योग और इंडोर गेम का आयोजन हुआ जिसमें विशेष रूप से बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया।
बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता
अगले दिन 14 सितंबर की सुबह 11 बजे नर्सरी से दसवीं कक्षाओं तक के बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 300 से ज्यादा बच्चों ने अपनी कूची से विविध विषयों पर सुंदर चित्र बनाये। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने पुरस्कृत किया। प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गये। इस मौके पर
गणेश जी को दी गई विदाई
गणेश घहोत्सव के आखिरी दिन 15 सितंबर की सुबह 11 बजे भजन का कार्यक्रम हुआ। दोपहर एक बजे प्रसाद वितरण किया गया। और, अपराह्न चार बजे प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। इस तरह इस बार कटक मारवाड़ी समाज और मारवाड़ी क्लब युवा संगठन ने गणेश महोत्सव को यादगार बना दिया।

सुखी संघ की पदयात्रा का स्वागत एवं अभिनंदन
कटकः पिछले 12 सितंबर को सुखी संघ की पदयात्रा कटक के चौधरी बाजार एवं नया सड़क होते हुए बालू बाजार के बाबा श्याम मंदिर पहुंची थी। यह पदयात्रा 10 सितंबर की सुबह साढ़े आठ बजे पट्टामुंडई से निकली थी। कटक के नया सड़क स्थित सत्यनारायण मंदिर के निकट इस पदयात्रा का कटक मारवाड़ी समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने श्रद्धा और उल्लास से स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर कटक मारवाड़ी समाज के सांगठनिक सचिव कमल सिकरिया, उपाध्यक्ष देवकी जोशी, उपाध्यक्ष मोहनलाल सिंघी, संयुक्त सचिव मनोज दुगड़, संयुक्त सचिव किशन शर्मा, संयुक्त सचिव पवन सेन, रवींद्र अग्रवाल, मोहन उपाध्याय, सुभाष चौबे, कैलाश पारिख, भीमसेन कमानी, हनुमान सिंघी, मनीष शर्मा, प्रेम पारिख, सुरेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।