कटकः कटक-बाराबटी की विधायक सोफिया फिरदौस ने दीपावली बंधु मिलन में आकर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि चुनाव के बाद यह पहला मौका है जब मैं किसी गेट-टुगेदर प्रोग्राम में हिस्सा ले रही हूं। मारवाड़ी समाज से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मेरे पिता ने हमें हमेशा आप लोगों से सीखने की हिदायत दी है। मारवाड़ी समाज के संयुक्त परिवार की परंपरा और उसके मूल्य ऐसी चीजें हैं, जिनसे हम काफी कुछ सीखते हैं। उन्होंने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि चुनाव के पहले और चुनाव के दौरान मारवाड़ी समाज से मुझे बहुत सहयोग मिला है। आपका समर्थन मिला। मेरे पिता को भी आपका समर्थन मिलता था। फिरदौस ने कटक मारवाड़ी समाज के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका मुझ पर अधिकार है। आपको जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी या कटक के विकास के लिए कुछ करना होगा, मैं हमेशा आपके लिए हाजिर रहूंगी।