कटकः कटक मारवाड़ी समाज (सीएमएस) ने माणिक घोष बाजार स्थित मारवाड़ी क्लब में दो दिवसीय आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर और एक्यूपंक्चर चिकित्सा शिविर लगाया जिसका करीब सौ लोगों ने निशुल्क लाभ उठाया। सीएमएस ने यह शिविर शर्मा एक्यूकेयर सेंटर के सहयोग से लगाया। कोलकाता से पधारी वरिष्ठ एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ व असिस्टेंट प्रोफेसर अनीता अग्रवाल और एक्यू थेरेपिस्ट सुनीता अग्रवाल के साथ ही कटक के एक्यू थेरेपिस्ट शिव शंकर शर्मा ने मरीजों की जांच की।
सीएमएस के इस आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर एवं एक्यूपंचर शिविर में प्रथम दिन शुक्रवार को 45 लोगों ने चिकित्सा लाभ लिया था, जबकि दूसरे दिन शनिवार को भी करीब 50 लोगों ने इस शिविर का चिकित्सा लाभ उठाया। वरिष्ठ एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट अनीता अग्रवाल ने बताया कि लकवा के मरीज को एक दिन में ही हमारे इलाज से 30 फीसदी का लाभ पहुंचा है। बीमारी शुरू होने के बाद जितना जल्दी इलाज आरंभ होता है, बीमारी में उतना ही ज्यादा फायदा पहुंचता है। वहीं कटक के एक्यू थेरेपिस्ट शिव शंकर शर्मा ने बताया कि वात-पित्त-कफ और पंचतत्व को आधार बनाकर मरीजों की चिकत्सा की जाती है। यहां न्यूरो समस्या लेकर कुछ मरीज आये थे जिनका इलाज किया गया। एक्यू थेरेपिस्ट को दिखाने वाले देवकीनंदन जोशी ने बताया कि उन्हें इलाज से सर्वाइकल पेन में राहत मिली है।
गौरतलब है कि कटक मारवाड़ी समाज के नए अध्यक्ष संजय शर्मा और महासचिव शंकर गुप्ता के नेतृत्व वाली कार्यकारिणी ने 10 अगस्त को शपथ लेने के बाद कई कार्य किये हैं, लेकिन यह प्रथम स्वास्थ्य सेवा कार्य है।
इस चिकित्सा शिविर के सुचारू संचालन में भीम सेन कमानी, पवन कुमार धनुका, उषा लाडसरिया, उमा अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अनीता कमानी और ईश्वर शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।