कटकः रविवार ( छह अक्टूबर) को मारवाड़ी क्लब के सभागार में हुई कटक मारवाड़ी समाज (सीएमएस) के नये सत्र 2024-26 की प्रथम कार्यकारिणी बैठक में भारी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकारी सदस्य शामिल हुए। यह बैठक काफी जीवंत रहा क्योंकि ना सिर्फ पदाधिकारी बल्कि आम कार्यकारिणी सदस्यों ने अपनी-अपनी बातें रखने में संकोच नहीं किया। उन्होंने कई सुझाव दिये। इस बैठक की सफलता एक और बात से रही कि बैठक में काफी संख्या में मातृत्व शक्ति ने हिस्सा लिया। महिला पदाधिकारियों और सदस्यों ने आगे बढ़ कर विभिन्न कमेटियों में अपने नाम लिखाये और समाज के कार्यों में अपनी भूमिका के लिए जिम्मेवारी ली।