कटकः कटक मारवाड़ी समाज के चेयरमैन गणेश प्रसाद कन्दोई ने नये सत्र 2024-26 की प्रथम कार्यकारिणी बैठक में समाज में आडंबर और दिखावा को बंद करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी के मरणोपरांत होने वाले बारहवीं भोज में केवल कुटुंब के लोगों को ही शामिल होना चाहिए। बाहरी लोगों को इसमें शामिल नहीं होना चाहिए। समाज में यह परिवर्तन जरूरी
बैठक में पदाधिकारियों, सलाहकारों और कार्यकारिणी सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति पर खुशी प्रकट करते हुए श्री कन्दोई ने कटक मारवाड़ी समाज की सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कटक के हर वार्ड में मेंबरशिप कमेटी बनाने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि जिनको जिम्मेवारी दी जाएगी, उन्हें गंभीरता से निभानी होगी।
साथ ही उन्होंने आगामी दिनों में किये जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में बताया कि दुर्गापूजा विसर्जन के दिन गौरी शंकर पार्क में सभी पूजा कमेटियों के अध्यक्षों और सचिवों को सम्मानित किया जाएगा। दिवाली के अवसर पर बंधु मिलन कार्यक्रम किया जाएगा। उसी तरह सरस्वती पूजा के समय सामूहिक विवाह कार्यक्रम किया जाएगा। नेत्र चिकित्सा और ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी।