-कटक मारवाड़ी समाज के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई कमेटियों का गठन
-मरणोपरांत होने वाली बारहवीं के भोज में कुटुंब के बाहर के लोगों को नहीं शामिल करने पर जोर
दुर्गापूजा के विसर्जन के दिन पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित
कटकः कटक मारवाड़ी समाज (सीएमएस) के नये सत्र 2024-26 की प्रथम कार्यकारिणी बैठक रविवार की सुबह 11 बजे से माणिक घोष बाजार स्थित मारवाड़ी क्लब के सभागार में हुई। बैठक में कटक मारवाड़ी समाज के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई कमेटियों का गठन किया गया और उनके सदस्यों के नामों का चयन किया गया। बैठक में सदस्यता अभियान, सामाजिक जागरूकता, समाज के जरूरतमंद लोगों को मदद देने समेत कई विषयों पर चर्चा की गई। दुर्गा पूजा, दिवाली, सरस्वती पूजा आदि अवसरों पर कई कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया गया। आगामी दिनों में कंबल वितरण और मेगा हेल्थ कैंप लगाने का भी निर्णय लिया गया। इस बैठक में चेयरमैन गणेश प्रसाद कन्दोई, पूर्व अध्यक्ष किशन मोदी, महासचिव शंकर गुप्ता, सांगठनिक सचिव कमल सिकरिया, ट्रेजर सीए सुनील कुमार जालान, उपाध्यक्ष नरेंद्र मोदी, उपाध्यक्ष मोहनलाल सिंघी, उपाध्यक्ष संपति मोदा, संयुक्त सचिव सुरेश बथवाल और विश्वनाथ धनुका मंचासीन थे। बैठक में अन्य पदाधिकारी, सलाहकार और कार्यकारिणी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे
चेयरमैन गणेश प्रसाद कन्दोई का मारवाड़ी समाज को सुझाव
बैठक के आरंभ में गणेश वंदना की गई जिसे दिनेश जोशी ने प्रस्तुत किया। उसके बाद कटक के मारवाड़ी समाज में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएमएस के चेयरमैन गणेश प्रसाद कन्दोई ने बैठक में पदाधिकारियों, सलाहकारों और कार्यकारिणी सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति पर खुशी प्रकट करते हुए कटक मारवाड़ी समाज की सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कटक के हर वार्ड में मेंबरशिप कमेटी बनाने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि जिनको जिम्मेवारी दी जाएगी, उन्हें गंभीरता से निभानी होगी। लेकिन कन्दोई ने जो सबसे महत्वपूर्ण बात दोहराई कि समाज में आडंबर और दिखावा को बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने किसी के मरणोपरांत होने वाले बारहवीं भोज में केवल कुटुंब के लोगों के शामिल होने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने आगामी दिनों में किये जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में बताया कि दुर्गापूजा विसर्जन के दिन गौरी शंकर पार्क में सभी पूजा कमेटियों के अध्यक्षों और सचिवों को सम्मानित किया जाएगा। दिवाली के अवसर पर बंधु मिलन कार्यक्रम किया जाएगा। उसी तरह सरस्वती पूजा के समय सामूहिक विवाह कार्यक्रम किया जाएगा। नेत्र चिकित्सा और ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
महासचिव शंकर गुप्ता का संबोधन
सीएमएस के महासचिव शंकर गुप्ता ने कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण के बाद किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि 2009 में कटक मारवाड़ी समाज का गठन कटक के मारवाड़ी समाज को एकसूत्र में बांधने के उद्देश्य से किया गया था और हम इसमें काफी हद तक कामयाब हुए हैं। गौरतलब है कि शंकर गुप्ता सीएमएस के संस्थापक महासचिव थे। उनके 2009 से 2014 के कार्यकाल में सीएमएस ने समाज के लिए बहुत से सराहनीय कार्य किये थे। गुप्ता ने आगे कहा कि सदस्यों के लिए डिजिटल आईकार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है। यह आई कार्ड समाज में और किसी कार्यक्रम में उनके पहचान पत्र की तरह कार्य करेगा।
सांगठनिक सचिव कमल सिकरिया ने क्या कहा
सीएमएस के सांगठनिक सचिव कमल सिकरिया ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि इस नवरात्र में जन्म लेने वाली शिशु कन्या के लिए लाडली परी के नाम से योजना शुरू की गई है जिसके तहत नवजात कन्या के उपयोग में आने वाली वस्तुओं की कीट परिवार को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कई परिवारों को मुफ्त राशन दिया गया है। पुरी घाट में समाज के एक परिवार के मकान की छत बना कर दी गई है। समाज के काफी परिवारों में जारी आपसी वैमनस्य और मतभेद को बैठक के जरिये दूर किया गया है। उन्होंने आयुष्मान भारत, सुभद्रा योजना आदि का जिक्र करते हुए कहा कि अभी तक आयुष्मान योजना के लिए सौ फार्म मिले हैं और हमने बहुत लोगों को कार्ड दिला दिया है। उन्होंने सदस्यों से आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने की अपील की। सीएमएस के कोषाध्यक्ष सीए सुनील कुमार जालान ने आय-व्यय से संबंधित जानकारी साझा की। उपाध्यक्ष मोहनलाल सिंघी ने इस बात पर चिंता प्रकट की कि विवाह आदि समारोह में ज्यादा व्यंजन बनाने की होड़ लगती है। उन्होंने प्रीवेडिंग शूट बंद करने पर जोर दिया। उपाध्यक्ष संपति मोदा ने महिलाओं के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हम स्वावलंबी महिलाओं को उनका व्यवसाय बढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं।
बैठक में खुले मन से दिये गये सुझाव
सलाहकार विश्वनाथ धनुका ने भी मरणोपरांत 11 वीं और 12वीं के आयोजनों में कुटुंब के अलावा बाहरी लोगों के शामिल नहीं होने पर जोर दिया। हर तरह की फिजुल खर्ची को बंद करने पर जोर दिया। कार्यकारी सदस्य रवींद्र अग्रवाल ने कहा कि हमें समाज के हित में अपना योगदान देना होगा। लोग शादी-विवाह में बहुत खर्च करते हैं लेकिन उन्हें समाज के लिए कुछ दान देना चाहिए। बैठक में प्रकाश अग्रवाल, मदनलाल झंवर, सुभाष केडिया, सुनील कोठारी आदि ने अपने विचार रखे और सुझाव दिये। सभा का संचालन सांगठनिक सचिव कमल सिकरिया ने किया जबकि इसमें सहयोग संयुक्त सचिव किशन शर्मा ने दिया। अंत में उपाध्यक्ष संपत्ति मोदा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में नीलम साहा, संजय अग्रवाल, संजय संतुका, पवन कुमार वर्मा, जयप्रकाश सेन, सुरेश वर्मा, शशि मुंद्रा, सुनील संगनेरिया, दिनेश जोशी, उषा लाडसरिया, पवन चौधरी, ललित झवर, अशोक लोढ़ा, ऋतु मोढ़ा, सुभाष चौबे, संगीता शर्मा, डॉ शिवशंकर शर्मा, पवन धनुका, प्रकाश अग्रवाल, पीयूष झवर, सुनीता गोयनका, विकास नवलखा, मोहललाल झवर, सुनील कोठारी, गायत्री शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, रवींद्र शर्मा, महेश अग्रवाल, पुरुषोत्तम मिश्रा, विजय अग्रवाल, नंदकिशोर जोशी, शंकर लाल शर्मा, जोगिंद्र अग्रवाल, मोहनलाल ओमपुरिया, कमल कुमार पटवारी, ज्योति चौबे, दीपक कुमार चौबे, अजय संतुका, विजय मोदी, हनुमान सिंधी, अशोक चौबे, विमला अग्रवाल, संजीव शाह, मीरा शर्मा, संगीता करनानी, सुनीता खेमका, योगेश भरारेलवाला, ईश्वर शर्मा, विजय तोदी, रेणु शर्मा, पवन अग्रवाल, बजरंगलाल शर्मा, दिलीप चौबे, ओमप्रकाश शर्मा, मोहन उदयपुरिया, अनीता कमानी, कोमल वैद्य आदि उपस्थित थे।