सुखी संघ की पदयात्रा का स्वागत एवं अभिनंदन

कटकः पिछले 12 सितंबर को सुखी संघ की पदयात्रा कटक के चौधरी बाजार एवं नया सड़क होते हुए बालू बाजार के बाबा श्याम मंदिर पहुंची थी। यह पदयात्रा 10 सितंबर की सुबह साढ़े आठ बजे पट्टामुंडई से निकली थी। कटक के नया सड़क स्थित सत्यनारायण मंदिर के निकट इस पदयात्रा का कटक मारवाड़ी समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने श्रद्धा और उल्लास से स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर कटक मारवाड़ी समाज के सांगठनिक सचिव कमल सिकरिया, उपाध्यक्ष देवकी जोशी, उपाध्यक्ष मोहनलाल सिंघी, संयुक्त सचिव मनोज दुगड़, संयुक्त सचिव किशन शर्मा, संयुक्त सचिव पवन सेन, रवींद्र अग्रवाल, मोहन उपाध्याय, सुभाष चौबे, कैलाश पारिख, भीमसेन कमानी, हनुमान सिंघी, मनीष शर्मा, प्रेम पारिख, सुरेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।