समाज सेवा कार्यों में अग्रणी नाम कटक मारवाड़ी समाज

कटक और ओडिशा के मारवाड़ी समाज और उनके संगठनों-संस्थाओं को एक धागे में पिरोने के विराट उद्देश्य से कटक मारवाड़ी समाज की स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी। कटक मारवाड़ी समाज (सीएमएस) अपने संविधान के अनुसार कार्य करता है और यह ओडिशा सरकार द्वारा सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत भी है जिसका नंबर 23773/07 है। अपने 15 वर्ष की छोटी सी अवधि में कटक मारवाड़ी समाज ने समाज और देश हित में अब तक कई बड़े लक्ष्य प्राप्त किये हैं। जरूरतमंदों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए समय समय पर कई शिविर लगाये गये हैं। वहीं  पुरी की रथयात्रा और अन्य धार्मिक आयोजनों के अवसरों पर भी सीएमएस ने जनसेवामूलक कार्य किया है। वर्तमान में कटक मारवाड़ी समाज के सात हजार से भी अधिक सदस्य हैं। मारवाड़ी समाज के अन्य संगठनों के साथ मिलकर कटक शहर में सीएमएस समाज जागरुकता, धार्मिक आयोजनों  और सेवाकार्यों के क्षेत्रों में नई कहानी लिख रहा है।

कटक मारवाड़ी समाज के संस्थापक अध्यक्ष श्री गणेश प्रसाद कन्दोई और संस्थापक महासचिव श्री शंकर गुप्ता थे। श्री कन्दोई, श्री गुप्ता, श्री संजय शर्मा आदि ने मिलकर 2009 में सामाजिक कार्यों के संपादन के उद्देश्य से कटक मारवाड़ी समाज नामक संस्था का गठन किया था। स्थापना के बाद से ही श्री कन्दोई और श्री गुप्ता ने सामाजिक सुधारों के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये। किसी के देहांत के बाद बारहीं में भोज के आडंबर को बंद कराया और इसे परिवार-हितैषियों तक ही सीमित रखने पर जोर दिया। दिवाली के दौरान मिठाई की लेन-देन की प्रथा पर भी प्रतिबंध लगाया। एक और बड़ा सुधार विवाह में सग्गा मिलन प्रथा को लेकर किया गया जिसके तहत सोने-चांदी के सिक्के की लेन-देन की जगह पुराने जमाने में प्रचलित चार रुपये के आदान-प्रदान के रस्म को फिर से लागू करने पर जोर दिया गया।  

कटक मारवाड़ी समाज के संस्थापक अध्यक्ष श्री गणेश प्रसाद कन्दोई और संस्थापक महासचिव श्री शंकर गुप्ता के दो सत्रों के दौरान शिक्षा क्षेत्र में भी काम किया गया। गरीब बच्चों के लिए कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था की गई तो प्रतिभाशाली बच्चों की शिक्षा को स्पॉन्सर भी किया गया। पुरी में बाहुड़ा यात्रा के दौरान कटक मारवाड़ी समाज ने लाखों लोगों को खिलाने के लिए शिविर लगाना शुरू किया।     

सत्र 2015-17 में कटक मारवाड़ी समाज के नये अध्यक्ष श्री विजय खंडेलवाल निर्वाचित हुए थे। उन्होंने श्री कन्दोई के सत्र में हुए कार्यों को आगे बढ़ाया और कटक मारवाड़ी समाज को नई उंचाइयों  पर ले गए। श्री खंडेलवाल के समय में ही सीएमएस का संविधान बना और ओडिशा सरकार से रजिस्ट्रेशन भी मिला। श्री खंडेलवाल सत्र 2017-19 के दौरान भी अध्यक्ष रहे। उनके चार सालों की अध्यक्षता में कटक मारवाड़ी समाज ने  समाज हित में कई कार्यों और कार्यक्रमों को संपादित किया।

 नये-नये लागू हुए जीएसटी कानून की समस्या से जूझ रहे व्यवसायियों के हित में जीएसटी पर  सेमिनार भी आयोजित किया गया। उनके कार्यकाल में कटक मारवाड़ी समाज के संविधान में संशोधन कर यह प्रावधान किया गया कि संगठन के लिए केवल अध्यक्ष का ही चुनाव होगा और अध्यक्ष अपनी टीम बनाकर समाज के कार्यों को सुचारू रूप से चलाएगा।    

सत्र 2020-22 के दौरान अध्यक्ष रहे श्री किशन मोदी के समय कोरोना काल में कटक मारवाड़ी समाज ने उल्लेखनीय कार्य किये। लोगों में कोविड के प्रति जागरुकता फैलाने, स्वास्थ्य जांच शिविर   लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण करने, जरूरतमंदों लोगों को दवाइयां और भोजन पहुंचाने और प्रवासी श्रमिकों को मदद देने का काम कटक मारवाड़ी समाज ने डटकर किया। इस बीच बालू बाजार स्थित कटक मारवाड़ी समाज के कार्यालय में साहित्य प्रेमियों और छात्रों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से दिसंबर 2021 में एक पुस्तकालय भी खोला गया। श्री किशन मोदी 2022-24 सत्र के लिए भी अध्यक्ष रहे। उनके चार वर्षों के कार्यकाल में कटक मारवाड़ी समाज ने विभिन्न सेवामूलक कार्य कर और भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन से ना सिर्फ मारवाड़ी समुदाय बल्कि समाज के अन्य तबकों में अपनी अमिट पहचान बनाई।

सत्र 2024-26 के लिए श्री संजय शर्मा नये अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। वह अपने पदाधिकारियों महासचिव श्री शंकर गुप्ता, सांगठनिक सचिव श्री कमल सिकरिया और अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर संगठन को नई दिशा देने के कार्य में लग गये हैं। कटक मारवाड़ी समाज की नई टीम को  चेयरमैन श्री गणेश प्रसाद कन्दोई का मार्ग दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त है।