बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता
कटकः कटक मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के दौरान 14 सितंबर की सुबह 11 बजे नर्सरी से दसवीं कक्षाओं तक के बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 300 से ज्यादा बच्चों ने अपनी कूची से विविध विषयों पर सुंदर चित्र बनाये। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने पुरस्कृत किया। प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये। करीब 300 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।