15 अगस्त
15 अगस्त पर अपने देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों से कटक मारवाड़ी समाज ने छोड़ा अमिट प्रभाव
कटकः हमारे देश में तो पर्व-त्योहरों की भरमार है लेकिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के रूप में राष्ट्रीय पर्व मनाया जाता है। इस बार 15 अगस्त पर कटक मारवाड़ी समाज (सीएमएस) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री संजय शर्मा और उनकी टीम ने बड़े धूमधाम से स्वाधीनता दिवस मनाया। इस अवसर पर कई मनमोहक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रातः साढ़े नौ बजे कटक के शहीद भवन से मारवाड़ी क्लब तक एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा को अध्यक्ष श्री संजय शर्मा और महासचिव श्री शंकर गुप्ता ने नेतृत्व प्रदान किया। इसमें सीएमएस के अन्य पदाधिकारी और कार्यकारी सदस्य तो शामिल थे ही, साथ ही समाज की मातृशक्ति और युवाशक्ति के साथ ही बच्चों ने हिस्सा लिया। सभी ने अपने हाथों में तिरंगा थाम रखा था। साउंड सिस्टम से बज रहे देशभक्ति गीतों ने माहौल को उल्लास और उमंगपूर्ण बना रखा था।
तिरंगा रैली करीब साढ़े दस बजे मारवाड़ी क्लब पहुंची जहां अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तत्पश्चात सभी ने समवेत स्वर से राष्ट्र गान गाया। अध्यक्ष ने यहां अपने संबोधन में देश की आजादी पर प्रकाश डाला। कटक मारवाड़ी समाज के संस्थापक अध्यक्ष और वर्तमान चेयरमैन श्री गणेश प्रसाद कन्दोई और महासचिव श्री शंकर गुप्ता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए 15 अगस्त के महत्व पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर कटक मारवाड़ी समाज द्वारा भारतीन नौसेना के अवकाश प्राप्त कमांडर श्री अशोक मोदी को सम्मानित भी किया गया। गौर करने की बात है कि श्री मोदी सीएमएस के सदस्य भी हैं।
झंडोतोलन कार्यक्रम के बाद मारवाड़ी क्लब परिसर में स्केटिंग सीखने वालों बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर हैरतअंगेज करतब दिखाये जिनका उपस्थित लोगों ने तालियों से सराहना की। वहीं इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया।
कुल मिलाकर इस स्वाधीनता दिवस पर अपने देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों से कटक मारवाड़ी समाज कटक शहर में अमिट प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहा है।