सीएमएस के एक्यूप्रेशर व एक्यूपंक्चर कैंप में सैकड़ों ने कराया इलाज

कटकः कटक मारवाड़ी समाज ने शर्मा एक्यूकेयर सेंटर के साथ मिलकर मारवाड़ी क्लब में शुक्रवार से दो दिवसीय एक्यूप्रेशर और एक्यूपंक्चर कैंप लगाया। कोलकाता से पधारे असिस्टेंट प्रोफेसर अनीता बजाज अग्रवाल और एक्यू थेरेपिस्ट सुनीता अग्रवाल के साथ ही कटक के एक्यू थेरेपिस्ट शिव शंकर शर्मा ने मरीजों की जांच की। प्रथम दिन काफी संख्या में लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आये थे। इस चिकित्सा शिविर के सुचारू संचालन में श्री भीम सेन कमानी, श्री पवन कुमार धनुका, श्रीमती उमा अग्रवाल, श्री संदीप अग्रवाल, श्रीमती अनीता कमानी और श्री ईश्वर शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दूसरे दिन शनिवार को भी यह चिकित्सा शिविर जारी रहेगा। किसी समस्या से पीड़ित व्यक्ति यहां आकर एक्यू थेरेपिस्ट मिलकर राय ले सकते हैं।