प्रथम कार्यकारिणी बैठक में सदस्यों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

कटकः कटक मारवाड़ी समाज के सत्र 2024-26 की प्रथम कार्यकारिणी बैठक छह अक्टूबर रविवार को शहर के माणिक घोष बाजार स्थित मारवाड़ी क्लब में हुई। इस बैठक सिर्फ अध्यक्ष संजय शर्मा को छोड़ कर बाकी सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। केवल पदाधिकारी ही नहीं, बल्कि सलाहकार और कार्यकारिणी सदस्य भी मौजूद थे। इस तरह से प्रथम कार्यकारिणी बैठक पूरी तरह से सफल रही। इस बैठक में सभी ने खुल कर अपने विचार रखे। कई विषयों पर गरमा-गरम बहस भी हुई। सबसे बड़ी बात कि कई लोगों ने सामने आकर विभिन्न कमेटियों में अपने नाम लिखाये। ये कमेटियां कटक मारवाड़ी समाज के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए बनाई गई हैं।