-पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों व सदस्यों की सेवा के लिए लगाया गया था शिविर
-कलेक्टर, मेयर, पुलिस अधिकारी और नेताओं को भी किया गया सम्मानित
कटकः कटक मारवाड़ी समाज (सीएमएस) ने दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दिन अपने सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए पूजा समितियों के लिए सेवा शिविर लगाया। इस दौरान पूजा समितियों के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। समाज के मंच पर कई विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित हुए जिसने कटक मारवाड़ी समाज के कार्यों को मान्यता मिली।
गत 14 अक्टूबर को कटक के गौरीशंकर पार्क में कटक मारवाड़ी समाज ने सेवा शिविर लगाया। इस शिविर में कटक मारवाड़ी समाज के सांगठनिक सचिव श्री कमल सिकरिया, उपाध्यक्ष मोहनलाल सिंघी व श्री नरेंद्र मोदी, कार्यकारिणी सदस्य श्री दिनेश जोशी, श्री अविनाश खेमका, प्रदीप शर्मा, अशोक चौबे, दिलीप शर्मा, तरुण चौधरी, बजरंग चिमांका, गोपाल शर्मा, पवन वर्मा, प्रमोद कुमार अग्रवाल, भीमसेन खेमानी, सुरेंद्र शर्मा, जयप्रकाश स्वाईं, विपुल भामी, पवन कुमार धानुमका, किशन शर्मा, मोहन शर्मा, ईश्वर शर्मा तथा अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। विसर्जन के लिए प्रतिमाओं के साथ जाने वाले पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों और सदस्यों के लिए चाय-पानी, बिस्कुट, हलवा, चना आदि की व्यवस्था की गई थी।
सीएमएस ने 100 से अधिक पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों को मंच पर बुलाकर उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित करने से पहले दुर्गा प्रतिमाओं को गजरा पहनाया जाता। पूजा-अर्चना की जाती है और प्रसाद अर्पित किया जाता।
सीएमएस ने कटक के कलेक्टर श्री मान दत्तात्रेय शिंदे, मेयर सुभाष सिंह, भाजपा अध्यक्ष लालटेंडु बडू, समीर दे तथा अन्य प्रशासनिक व विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया। इन अतिथियों के सीएमएस के मंच पर आने से सीएमएस के जनसेवामूलक कार्यों को बड़ी मान्यता मिली है।