कटकः प्रत्येक वर्ष की भांति कटक में भी इस बार गणेश पूजा की धूम रही। कटक मारवाड़ी समाज द्वारा मारवाड़ी क्लब युवा संगठन के साथ मिलकर धूमधाम से एक सप्ताह व्यापी गणेश महोत्सव मनाया गया। गणेश महोत्वस के मौके पर कटक के माणिक घोष बाजार स्थित मारवाड़ी क्लब में विविध कार्यक्रम किये गये। गणेश महोत्सव का शुभारंभ सात सितंबर की सुबह साढ़े नौ बजे गणेश जी की पूजा-अर्चना के साथ हुई। इस दिन शाम को बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अगले दिन रविवार की सुबह पूजा-अर्चना हुई। महोत्सव में नौ सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक प्रातः व संध्या को गणेश जी की विधिवत पूजा हुई। 13 सितंबर को मारवाड़ी क्लब में ही योग और इंडोर गेम का आयोजन हुआ जिसमें विशेष रूप से बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया।
गणेश महोत्सव के आखिरी दिन 15 सितंबर की सुबह 11 बजे भजन का कार्यक्रम हुआ। दोपहर एक बजे प्रसाद वितरण किया गया। और, अपराह्न चार बजे प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। इस तरह इस बार कटक मारवाड़ी समाज और मारवाड़ी क्लब युवा संगठन ने गणेश महोत्सव को यादगार बना दिया।