कटकः दीपावली के पावन अवसर पर कटक मारवाड़ी समाज ने मंगलवार की शाम को कटक के मारवाड़ी क्लब में दीपावली बंधु मिलन का आयोजन किया। मारवाड़ी समाज के हजारों लोग सपरिवार इस आयोजन में शामिल होकर आनंद और उल्लास के सहभागी बने। कटक के मेयर सुभाष चंद्र सिंह, कटक-बाराबटी की विधायक सोफिया फिरदौस, चौद्वार-कटक के विधायक सौविक विश्वाल और बांकी के विधायक देवी रंजन त्रिपाठी ने सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इन अतिथियों का स्वागत कटक मारवाड़ी समाज के चेयरमैन गणेश प्रसाद कन्दोई, अध्यक्ष संजय शर्मा, महासचिव शंकर गुप्ता, सांगठनिक सचिव कमल सिकरिया, उपाध्यक्ष संपत्ति मोदा तथा अन्य पदाधिकारियों ने आदर एवं सम्मानपूर्वक किया। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
दीपावली बंधु मिलन में उपस्थित मारवाड़ी समाज को संबोधित करते हुए कटक के मेयर सुभाष चंद्र सिंह ने कहा कि ओडिशा के विकास में मारवाड़ी समाज का बहुत बड़ा योगदान है। अस्सी के दशक में ओडिशा में कोई निवेश नहीं करता था लेकिन मारवाड़ी समाज आत्मविश्वास के साथ ओडिशा के विकास के लिए आगे आया और आज ओडिशा विकास के पथ पर तीव्रता से अग्रसर है। मेयर ने कहा कि उनका मारवाड़ी समुदाय के साथ छात्र जीवन से बहुत आत्मिक संबंध रहा है और आज भी कायम है। मुझे पार्षद बनाने से लेकर मेयर बनने तक आपका भरपूर सहयोग मिला है। यही वजह है कि आज मैं कटक के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं और आप देख सकते हैं कि आज कटक का चेहरा बदल गया है। बस टर्मिनल बन गया है। सड़कें चार लेन की हो गई हैं।
कटक-बाराबटी की विधायक सोफिया फिरदौस ने दीपावली बंधु मिलन में आकर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि चुनाव के बाद यह पहला मौका है जब मैं किसी गेट-टुगेदर प्रोग्राम में हिस्सा ले रही हूं। मारवाड़ी समाज से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मेरे पिता ने हमें हमेशा आप लोगों से सीखने की हिदायत दी है। मारवाड़ी समाज के संयुक्त परिवार की परंपरा और उसके मूल्य ऐसी चीजें हैं, जिनसे हम काफी कुछ सीखते हैं। उन्होंने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि चुनाव के पहले और चुनाव के दौरान मारवाड़ी समाज से मुझे बहुत सहयोग मिला है। आपका समर्थन मिला। मेरे पिता को भी आपका समर्थन मिलता था। फिरदौस ने कटक मारवाड़ी समाज के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका मुझ पर अधिकार है। आपको जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी या कटक के विकास के लिए कुछ करना होगा, मैं हमेशा आपके लिए हाजिर रहूंगी।
संस्था के चेयरमैन गणेश प्रसाद कन्दोई ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की कि आगामी बसंत पंचमी के दिन कटक मारवाड़ी समाज ने पांच कन्याओं की शादी कराने की योजना बनायी है। प्रत्येक विवाह के लिए तीन लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि अगर कोई परिवार अपनी कन्या की शादी करने में असमर्थ है, तो वह यथाशीघ्र हमसे संपर्क करे। कन्दोई ने दीपावली बंधु मिलन के सफल आयोजन में भूमिका निभाने वालों पदाधिकारियों और सदस्यों की प्रशंसा भी की।
कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष संजय शर्मा ने दीपावली बंधु मिलन में बड़ी संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि आप लोगों ने जो मुझे जिम्मेवारी सौंपी है, उसे मैं पूरी गंभीरता से निभाने में लगा हूं। हमें समाज की युवा पीढ़ी को बहुत आगे ले जाना है, चाहे वह खेल हो या पढ़ाई या फिर अन्य कोई क्षेत्र, उनके लिए हमें ज्यादा-से-ज्यादा अवसर उपलब्ध कराने हैं।
कटक मारवाड़ी समाज ने अपने सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए कार्यक्रम में कई महिलाओं को सबल बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीन प्रदान की। मेयर सुभाष चंद्र सिंह और विधायक सोफिया फिरदौस ने अपने हाथों से महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की। सामाजिक कार्यों के लिए कूपन के माध्यम से लोगों से दान लिया गया था। पर्चियां निकाल दानदाताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रथम पुरस्कार अविनाश खेमका ने जीता, जिन्हें महासचिव शंकर गुप्ता ने सोने की चार गिन्नियां प्रदान की। कार्यक्रम में लोगों के मनोरंजन के संगीत की व्यवस्था थी। मोहम्मद आबिद, तृप्ति नायक और दिनेश जोशी ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किये जिनका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सुनील कुमार जालान, अविनाश खेमका, मोहनलाल सिंघी, किशन कुमार मोदी, सतीश गोयनका, विनोद कुमार सरावगी, सत्यनारायण भरालावाला, सुभाष अग्रवाल, चेतन टेकरीवाल, सुरेश पोद्दार, विजय कुमार अग्रवाल, अशोक महेश्वरी, ललीत झवर, नीलम साहा, किरण मोदी, दिनेश जोशी, पवन चौधरी, सुनील सांगनेरिया, सुरेश कुमार बथवाल, संजय संतुका, सुनील कुमार कोठारी, किशन शर्मा, पवन वर्मा, प्रकाश अग्रवाल, संगीता करनानी, अलका सिंघी, ज्योति चौबे, संजय अग्रवाल आदि संस्था के पदाधिकारी और आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन सांगठनिक सचिव कमल सिकरिया ने किया। दीपावली बंधु मिलन को सफल बनाने में विशेष रूप से सुनील कुमार जालान (सीए), प्रकाश अग्रवाल, किशन शर्मा, अनिल अग्रवाल और ईश्वर शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।